मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू किया कोरोनावायरस के प्रसार से निपटने के लिए अधिकारिक व्हाट्सअप चैनल एवं फेसबुक मैसेंजर Madhya Pradesh releases Coronavirus (COVID-19) WhatsApp helpline number facebook messenger, check how to connect, check list of state-wise helpline numbers
कोरोना वायरस का कहर हमारे देश में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु एवं राजस्थान जैसे राज्यों में सबसे अधिक देखने को मिल रहा हैं, इसी श्रंखला में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं हैं. यहां मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एहतियात कदम उठाया है. जी हां राज्य सरकार ने इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मध्यप्रदेश कॉविड – 19 नॉवेल कोरोनावायरस हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर, व्हाट्सअप नंबर एवं फेसबुक मैसेंजर जारी किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकें कि यह बीमारी फैलती नहीं है बल्कि लोगों की जान ले लेती हैं. इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को पढ़ें.
मध्यप्रदेश कोरोनावायरस कॉविड – 19 हेल्पलाइन (व्हाट्सअप एवं फेसबुक) (Madhya Pradesh Coronavirus (COVID-19) Helpline (WhatsApp / Facebook))
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए अधिकारिक तौर पर व्हाट्सअप और फेसबुक हेल्पलाइन चैनल जारी किया हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार हैं –
- मध्यप्रदेश कॉविड – 19 व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर :- मध्यप्रदेश सरकार का नया कॉविड – 19 व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर अब +91 7834980000 जारी किया गया है. लोग अब कॉविड – महामारी से संबंधित जो भी प्रश्नों के उत्तर और अधिकारिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इसके माध्यम से कर सकते हैं. जी हां लोग कोरोना वायरस से संबंधित उचित एवं एहतियाती उपायों की जानकारी प्राप्त करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारिक व्हाट्सअप चैनल का उपयोग कर सकते हैं. इस नंबर का उपयोग करने के लिए एवं सरकार के साथ जुड़े रहने के लिए लोगों को केवल इस व्हाट्सअप हेल्पलाइन नंबर पर ‘Hi’ सन्देश भेजने की आवश्यकता है. इसके बाद सभी जानकारी उनके मोबाइल फोन में पहुँच जाएगी.
- मध्यप्रदेश कॉविड – 19 फेसबुक मैसेंजर (एफबी चैनल) :- इसके साथ ही मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने कॉविड – 19 अर्थात कोरोनावायरस फेसबुक मैसेंजर के लिए एक नया एफबी चैनल भी जारी किया है. इसके लिए लोगों को दी हुई लिंक पर क्लिक करना होगा.
मुख्यमंत्री जी ने ऐसी आपातकालीन स्थिति में लोगों के लिए इन हेल्पलाइन चैनलों को बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए व्हाट्सअप एवं फेसबुक दोनों को धन्यवाद किया है.
कोरोनावायरस (कॉविड – 19) महामारी क्या है (What is Coronavirus COVID – 19 Pandemic)
कॉविड – 19, वायरस का एक परिवार है जो गंभीर श्वसन विकारों से संबंधित बीमारी का कारण बना है जिससे मृत्यु भी हो जाती है. वर्तमान में पूरी दुनिया इसके कारण चिंता में है क्योंकि इस बीमारी ने अब एक गंभीर महामारी का रूप ले लिया है. इस खतरनाक बीमारी की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई है. जिससे अब तक दुनिया भर के हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है. और लाखों की तादात में लोग अब भी इससे पीढित है. इसी स्थति को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लोगों को इस महामारी से लड़ने के लिए सक्षम करने के लिए व्हाट्सअप और फेसबुक हेल्पलाइन नंबर एवं चैनल जारी किया गया है.
1921 टोल फ्री नंबर के माध्यम से टेली सर्वे (Tele Survey through 1921 Toll Free No.)
भारत सरकार देश भर में अपने मोबाइल फोन पर नागरिकों का कॉल के जरिये एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण करेगी. यह राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के द्वारा किया जाना है, और कालिंग नंबर 1921 से मोबाइल फोन में कॉल आएंगे. इस टेलीफोनिक सर्वेक्षण की पूरी जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा फोन कॉल के माध्यम से नागरिकों के टेलीफोनिक सर्वेक्षण करने की जानकारी भी दी गई है.