किसान कोड क्या हैं और कैसे निकालें (What is Kisan Code Number and How to Get it) kisan code panjiayan kaise kare farmer id registration online eligibility, documents, पंजीयन फॉर्म, पोर्टल, एप
हालही में मध्यप्रदेश राज्य में रबी सीजन में गेहूँ की खरीदी का कार्य शुरू हुआ है. जिसके लिए राज्य के किसानों ने मध्यप्रदेश ई – उपार्जन वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. और कुछ किसान अभी भी कर रहे हैं. लेकिन रजिस्ट्रेशन के दौरान उन्हें एक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह यह है कि किसान कोड क्या हैं और इसे कैसे प्राप्त कर सकते हैं. तो हम उनकी यह परेशानी को ख़त्म करने के लिए इस लेख को लेकर आये हैं. इस लेख में हम आपको किसान कोड क्या हैं और इसे कैसे निकाल सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. इसके लिए हमरे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिये.
किसान कोड क्या है ? (What is Kisan Code ?)
किसान कोड को आप किसान आईडी के रूप में भी समझ सकते हैं, क्योंकि यह सरकार द्वारा जारी किया गया एक आईडी नंबर ही होता हैं जोकि प्रत्येक किसान के लिए यूनिक होता है. इससे किसानों की पहचान की जाती हैं.
किसान कोड को कैसे प्राप्त किया जा सकता है ? (How to Get Kisan Code ?)
किसानों को अपना किसान कोड प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जब वे सरकार की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एवं अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए खुद को एक किसान के रूप में रजिस्टर्ड करते है. तब उन्हें एक यूनिक आईडी प्राप्त होती हैं. यही उनका किसान कोड होता है. और इसी कोड का उपयोग किसान अपने कृषि उत्पादों को रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सरकार द्वारा दिए जाने अन्य लाभ को प्राप्त करते समय करते हैं.
भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पंजीयन कराते समय किसानों को समग्र आईडी एवं आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को किसान यूनिक आईडी या किसान कोड प्राप्त होगा । इसके जरिए किसान प्रति वर्ष रबी एवं खरीफ की फसल की खरीदी के दौरान ई- उपार्जन ऐप के जरिए पंजीयन करवा सकते हैं ।
इस तरह जब भावंतर भुगतान के अंतर्गत पंजीयन करवाते हैं तो आपको किसान कोड प्राप्त होता है, अगर वह किसान कोड आप भूल गए हैं तो भावंतर भुगतान ऐप के जरिए अपना मोबाइल नंबर डालकर किसान कोड मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आपको किसान कोड प्राप्त हो जाने के बाद अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अन्य पढ़े
Chhatarpur gram Gore Panchayat vyatha weekend Rampur Tahsil Chhatarpur